Palestine: Israel Army ने जेनिन शरणार्थी शिविर में चलाया अभियान, 10 लोगो को उतारा मौत के घाट

इजराइली सेना द्वारा बृहस्पतिवार को वेस्ट बैंक के टकराव वाले क्षेत्र में छापेमारी के दौरान हुई गोलीबारी में 60 वर्ष की एक महिला के साथ कम से कम 9 फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गये। यह जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। वहीं इजराइली सेना ने एक अलग मामले में 22 वर्ष के एक फिलिस्तीनी को गोली मार दी। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा आशंका है कि, फिलिस्तीन इजराइल के साथ सुरक्षा समन्वय रोक देंगे। इस्लामी चरमपंथियों को काबू करने के साझा प्रयास में दोनों पक्ष सुरक्षा संबंध रखते हैं। यह संघर्ष उस समय हुआ जब इजराइली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविर में दिन के समय एक अभियान चलाया था। इजराइली सेना (Israeli army) ने कहा कि, उक्त अभियान इजराइलियों के विरुद एक होने वाले हमले को रोकने के लिए था।
आपको बता दें कि, गाजा को कंट्रोल करने वाले इस्लामी उग्रवादी समूह हमास ने बदला लेने की धमकी दी। संबंधित शरणार्थी शिविर वेस्ट बैंक में चरमपंथियों का एक गढ़ है और यह लगभग एक साल से इजराइल की कार्रवाई का केंद्र बना हुआ है। मृतकों में से कम से कम एक की पहचान फिलिस्तीनियों ने एक चरमपंथी के रूप में की, लेकिन यह साफ़ नहीं हुआ है कि, कितने और लोग सशस्त्र समूहों से जुड़े थे। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Galant) ने एक सुरक्षा ब्रीफिंग के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में और गाजा पट्टी के साथ इजराइल (Israel) की सीमा पर हाई अलर्ट का आदेश दिया है।